मऊगंज में न्याय आपके द्वार : 8 मार्च को लोक अदालत, मिनटों में होगा समाधान

मऊगंज : मऊगंज में आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली बृहद लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से मऊगंज न्यायालय द्वारा एक विशेष वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को मुख्य न्यायाधीश संजीव कटारे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का उद्देश्य लोगों को लोक अदालत के प्रति जागरूक करना और न्यायिक प्रक्रिया को सरल व सुलभ बनाना है.

Advertisement

 

इस अवसर पर न्यायाधीश संजीव कटारे ने कहा कि बृहद लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाना है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस अदालत का हिस्सा बनें और अपने लंबित मामलों का समाधान कराएं. उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है जब बिना लंबी कानूनी प्रक्रियाओं के मामले सुलझाए जाते हैं.

 

इस वाहन रैली में न्यायाधीश हीरालाल अलावा, प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट साजिद खान, मजिस्ट्रेट गीता उईके, मजिस्ट्रेट आनंद बागरी, मजिस्ट्रेट सुश्री ओ सी जैन, मजिस्ट्रेट युवराज दीक्षित, डीई विद्युत विभाग सुशांत सोनल, एई कुवर सिंह सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे.

 

रैली मऊगंज के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों को बृहद लोक अदालत के महत्व और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारियों ने जनता से इस अभियान में सहयोग करने और अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में पहुंचकर अपने विवादों का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की.

गौरतलब है कि 8 मार्च को मऊगंज न्यायालय में आयोजित बृहद लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के दीवानी, आपराधिक, विद्युत, बैंक संबंधी और अन्य विवादों का त्वरित निपटारा किया जाएगा.

Advertisements