चंदौली में न्याय शर्मसार! मां बेटी पर दबंगों का कहर और थानेदार की बेरुखी

चंदौली :  उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.जिले की नौगढ़ तहसील अंतर्गत कस्बा क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक मां-बेटी की लाठियों से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय थाने से भगा दिया.

Advertisement

 

 

पीड़ित परिवार अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पुरुष महिला और किशोरी पर लगातार लाठियों से हमला कर रहे हैं, उनकी चीख-पुकार के बावजूद न कोई मदद के लिए आया और न ही पुलिस ने कोई त्वरित कदम उठाया.

 

पीड़ित राजकुमार केसरी का आरोप है कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी पर हमला किया, लेकिन जब वे शिकायत लेकर थाना नौगढ़ पहुंचे, तो थानेदार ने न केवल शिकायत लेने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्हें डांटकर भगा भी दिया.मेडिकल परीक्षण या FIR दर्ज करना तो दूर, उन्हें न्याय की जगह अपमानित किया गया.

महिला सुरक्षा के सरकारी दावे सवालों के घेरे में

घटना को लेकर सरकार की महिला सुरक्षा पर नीतियां और उनके ज़मीनी अमल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.जिस राज्य में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “महिला सशक्तिकरण” के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहां वीडियो प्रमाण होने के बावजूद महिलाओं की सुनवाई न होना सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है.

वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों को धारा 107/116 के तहत चालान किया गया है.लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें सुरक्षा नहीं मिली है और अब भी दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisements