Vayam Bharat

तल्खी के लिए ट्रूडो जिम्मेदार… कनाडा पीएम के कबूलनामे पर भारत ने किया पलटवार

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रू़डो के कबूलनामे पर भारत ने पलटवार किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है पीएम ट्रू़डो ने जो बात स्वीकार की है, हम उस बात को लगातार कहते रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा ने हम पर जो गंभीर आरोप लगाए हैं, इसको लेकर उन्होंने हमें कोई सबूत पेश नहीं किए. पीएम ट्रू़डो के आरोपों से भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच जो खटास आई है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है.

Advertisement

ट्रू़डो ने स्वीकारी सबूत न देने की बात

भारत और कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी के बीच प्रधानमंत्री ट्रूडो माना कि उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर हत्या के मामले में भारत को केवल खुफिया जानकारी ही दी थी और कोई ठोस सबूत नहीं दिए थे. इस मामले में भारत शुरू से ही कनाडा के दावे को नकार रहा है. कनाडाई पीएम के बयान पर भारत ने कहा कि ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित है. वह भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत ने कनाडा के आरोपों को किया खारिज

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत ने जस्टिन ट्रूडो सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है. भारत का कहना है कि उसने इस मामले में कनाडा से कई बार सबूत की पेशकश की लेकिन उसने कभी कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया केवल इंटेलीजेंस इनपुट दिया और उसी के आधार पर हम पर गंभीर आरोप लगाए.

भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को किया निष्कासित

तल्खी के बाद भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. 19 अक्टूबर तक उन्हें भारत छोड़ना होगा. उधर, भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को भी वापस बुलाने की घोषणा की है.

पिछले साल जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था. निज्जर की पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये खबर भी पढ़ें

‘ट्रूडो के चेहरे पर तनाव है क्या, कनाडा में चुनाव है क्या…’, अभिषेक मनु सिंघवी ने कनाडाई PM पर कसा तंज

Advertisements