ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान कनेक्शन बेनकाब, सामने आया बड़ा सच, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. हिसार पुलिस ने 2500 पन्नों की यह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. सूत्रों के मुताबिक ज्योति का पाकिस्तान कनेक्शन बेनकाब हो गया है. हरियाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की ओर से फाइल की गई चार्जशीट में पुलिस का दावा है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए टूल किट के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी.

पुलिस का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ जानकारियां शेयर कर रही थी और लगातार उनके टच में थी. ज्योति पाकिस्तान टूर के दौरान वहां के एजेंट्स के टच में आ गई. ज्योति के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली हैं.

पुलिस को ज्योति और दानिश के बीच के चैट्स भी मिले

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाक हाई कमीशन में तैनात दानिश अली से लगातार संपर्क में थी. पुलिस को ज्योति और दानिश के बीच के चैट्स भी मिले हैं. ज्योति की ISI एजेंट शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से भी बात होती थी. ज्योति और हसन नाम के एक एजेंट की चैट्स भी पुलिस के हाथ लगी है.

केस डायरी में ज्योति की सारी विदेशी यात्रा का जिक्र

इसके साथ ही ज्योति की सारी विदेशी यात्रा का जिक्र भी केस डायरी में किया गया है. ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विथ जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिन्हे पुलिस ने 16 मई 2025 को गिरफ्तार किया था और तब से वो न्यायिक हिरासत में है. इस मामले कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को हरियाणा पुलिस ने समन जारी कर पूछताछ भी की थी.

पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी में कथित रूप से संलिप्त होने की वजह से 13 मई को निष्कासित कर दिया था. ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज है.

Advertisements
Advertisement