कबीरधाम : हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें क्या है पूरा मामला

कबीरधाम : जिले के ग्राम गोछिया पुलिस चौकी बाजार चारभाठा में घरेलू विवाद के कारण हत्या के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है. बुजुर्ग त्रिलोचन अपने पुत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि खाना नहीं देने पर अपनी मां को जान से मारने की कोशिश कर रहा था. उसने मां के ऊपर बांस के डंडे से वार किया. जिससे उसकी पत्नी को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.

बुजुर्ग ने बताया जब मैंने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके बेटे ने उसपर भी हमला कर दिया. जिससे उसके सिर और बाएं हाथ में चोटें आई है. घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल पंकज पटेल एवं एसडीओपी कवर्धा प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई. जिसके बाद आरोपी मुकेश उईके को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement