कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कठेज गांव में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब धान के खेत में घास काट रही महिला को सांप ने काट लिया. महिला हंसिया से घास काट रही थी, तभी अनजाने में उसने सांप की पूंछ काट दी.अचानक हमले से गुस्साए सांप ने पलटकर महिला को डस लिया. घटना के बाद खेत और गांव दोनों जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घायल महिला की पहचान माता रानी देवी (30), पत्नी मंजिल पाल, निवासी कठेज गांव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे गांव के ही एकलाख अंसारी के खेत में धान के बीच से घास निकाल रही थीं। अचानक हुई इस घटना से महिला ने जोर से चीख लगाई. उनकी आवाज सुनकर खेत मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने महिला की जांच की। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के डॉक्टर अनूप तिवारी ने बताया कि महिला के हाथ पर सांप के काटने के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी गंभीर लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है.सांस लेने में कठिनाई, आंखों का झपकना या मुंह से झाग आने जैसे लक्षण नहीं दिखे हैं. उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा गया है और आवश्यकता पड़ने पर एंटी वेनम इंजेक्शन दिया जाएगा.डॉक्टरों ने कहा कि महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर है और खतरे की कोई बात नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हालांकि घटना से गांव में दहशत फैल गई है, लेकिन परिवारजन और ग्रामीणों को इस बात से राहत मिली है कि महिला की जान सुरक्षित है.