सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य मधू उर्फ काजल किन्नर ने कादीपुर स्थित अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर का दौरा किया. उन्होंने भगवान दत्तात्रेय, बाबा सत्यनाथ और माता हिंगलाज भवानी का दर्शन-पूजन कर राष्ट्र कल्याण की कामना की. काजल ने कहा कि किन्नर समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. प्राचीन काल से समाज में उनकी विशेष पहचान रही है.
उन्होंने बताया कि कुछ नकली किन्नर बधाई के नाम पर यजमानों से जबरन वसूली कर रहे हैं। यह गलत है क्योंकि किन्नर समाज यजमानों की रक्षा के लिए है, शोषण के लिए नहीं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसे फर्जी किन्नरों की पहचान कर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाएं. किन्नर माताएं समय-समय पर इन फर्जी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं.
काजल ने कहा कि नकली किन्नरों को बेनकाब करना जरूरी है. इससे किन्नर समाज के प्रति लोगों में पनप रहे आक्रोश को खत्म किया जा सकेगा. कार्यक्रम के दौरान काजल ने मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा का आशीर्वाद लिया और अघोरपीठ परिसर में पूजा-अर्चना की.