स्कूल में बच्चे के हाथ से काटा कलावा, माथे से हटाया तिलक… गुस्से में लाल हुआ परिवार; थाने पहुंचा मामला

हरियाणा के सोनीपत के गांव बागडू में स्थित होली क्रॉस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के हाथ से कलावा काटने और तिलक मिटाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने सदर थाने में पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र के हाथ से कलावा काटकर और माथे से तिलक मिटाकर कहा कि इसके साथ कुत्ते जैसा व्यवहार किया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल ये मामला सोनीपत के गांव बागडू का है, जहां स्थित होली क्रॉस स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगा कर स्कूल गया था. इसके बाद स्कूल पहुंचने पर उसके हाथ से कलावा काट दिया गया और माथे से तिलक मिटा दिया गया. स्कूल से वापस आकर छात्र ने इस बारे में अपने घर वालों को बताया.

कुत्ते जैसा व्यवहार करने की बात

इसके बाद परिजनों ने सदर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी, जब मामले में कोई ठोस कारवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठनों ने सदर थाने में पहुंचकर रोष जताया और कहा कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाए. परिजनों का ये भी आरोप है कि बच्चे के हाथ से कलावा काटा गया और माथे से तिलक तो मिटाने के लिए कहा ही गया. इसके साथ ही उनके साथ कुत्ते जैसा व्यवहार करने की बात भी कही.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी ने कहा कि स्कूल के मामले में शिकायत मिली है, जहां एक छठी क्लास का छात्र स्कूल में हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर स्कूल गया था, जहां उसके हाथ से कलावा काट दिया गया और माथे से तिलक हटाया गया, जिसकी शिकायत परिजनों ने की है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisements