अमेठी में कल्लू यादव हत्याकांड का खुलासा: 6 आरोपी सलाखों के पीछे, वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद

अमेठी: बीते शनिवार रात मिसरौली बड़गांव में हुए कल्लू यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सभी नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात में मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों मातादीन यादव, अमर बहादुर यादव, सुरेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, विक्रम यादव और रिनित यादव के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

सोमवार को इलाज के बाद मातादीन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. मंगलवार को इलाज पूरा होने पर अमर बहादुर यादव और सुरेन्द्र यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 14 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर जितेन्द्र यादव को दबोचकर खजुरहिया तालाब पुलिया के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई. 15 अगस्त को थाना संग्रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे रिनित यादव और विक्रम यादव को विजय सिंह के ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक बांका और एक बांस का डंडा बरामद किया.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई. बरामद हथियारों और गिरफ्तारी के संबंध में थाना संग्रामपुर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement