कल्याण: अगरबत्ती के धुएं को लेकर हुई लड़ाई में तीन घायल, विवाद मराठी बनाम यूपी वाले तक पहुंचा, मनसे ने दी चेतावनी 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में स्थित अजमेरा हाइट्स सोसायटी में अगरबत्ती जलाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने पड़ोसियों की आपत्ति के बाद 10-15 लोगों को बुलाकर सोसायटी के तीन लोगों की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि शुक्ला अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करता है. उसके खिलाफ शिकायत करने पर वह धमकी देता है. बताया जा रहा है कि इस विवाद में घायल अभिजीत देशमुख के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि विजय कलविकटे और धीरज देशमुख भी घायल हुए हैं. अभिजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मारपीट में तीन लोग हुए घायल 

खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ वाघमोड़े ने कहा कि अगरबत्ती जलाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं और उसकी तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस घटना ने मराठी-अमराठी के मुद्दे को भी हवा दी है. मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के जिला अध्यक्ष उल्हास भोईर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि शुक्ला को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो मनसे शैली में उसे सबक सिखाया जाएगा.

 

 

Advertisements