कल्याणी लोक सेवा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़ाया एक सशक्त कदम, सामूहिक विवाह का किया आयोजन

 

Advertisement

प्रयागराज : समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रही कल्याणी लोक सेवा समिति ने विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. वर्ष 2008 में स्थापित इस गैर-सरकारी संगठन की संस्थापिका रूपाली अवस्थी, कोषाध्यक्ष सचिन निशाद, और सचिव मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में संस्था समाज के विभिन्न पहलुओं में सकारात्मक बदलाव ला रही है.

 

समिति द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों में सामूहिक विवाह आयोजन, “साक्षरता मिशन” के तहत निःशुल्क विद्यालयों की स्थापना, और “संस्कार प्रोजेक्ट” के तहत अनाथालय एवं वृद्धाश्रम की योजना शामिल है. इसके अतिरिक्त, संस्था महिलाओं के सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई नई पहल कर रही है.

समिति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से सक्षम बनाना है. कल्याणी लोक सेवा समिति ने समाज में समानता, सहयोग और विकास की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है और इसमें सभी नागरिकों, समाजसेवियों और संगठनों को साथ आने का आह्वान किया है.

Advertisements