Left Banner
Right Banner

कमल कौर की हत्या और विदेशी नंबर से कॉल… अब पंजाब की इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी को मिली धमकी

पंजाब में बीते दिनों इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर का एक कार में शव मिला. इस मामले में अमृतपाल सिंह मेहरों पर हत्या का आरोप लगा है. कमल की हत्या के मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है. इस घटना के बाद अमृतपाल सिंह ने इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को धमकी दी है. आरोप है कि अमृतपाल सिंह ने कहा कि अब इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा का नंबर है. दीपिका ने पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की. इस घटना को लेकर पाकिस्तानी शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर अमृतपाल सिंह का समर्थन किया है.

शहजाद भट्टी ने कहा कि इस गंदगी को खत्म करने के लिए उसे अगर कहीं भी किसी भी तरह की उसकी जरूरत पड़ती है तो वह उसे एक बार मैसेज कर दें, जिसके बाद वह उसे वह हर चीज मुहैया करवा कर देगा. कुछ लोग चंद पैसों के कारण मुल्क को बर्बाद कर रहे हैं, जिसमें कई लड़के भी शामिल हैं. भट्टी ने कहा कि अपनों में से उठकर जो माहौल को खराब कर रहे हैं, यह वह लोग हैं.

पंजाब को लेकर भट्टी ने कहा कि ये इन्फ्लुएंसर लोगों को क्या मैसेज देना चाहते हैं. अगर दुनिया में आए हैं तो वे कुछ अच्छा काम कर लें. बता दें कि इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या का आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस की गिरफ्त से दूर होने के बाद भी वह अन्य इन्फ्लुएंसर्स को धमकियां दे रहा है. बीते दिन अमृतसर की दीपिका लूथरा को धमकी मिली थी, जिसके बाद दीपिका ने पुलिस से शिकायत की.

इस घटना के एक दिन बाद अब इन्फ्लुएंसर सिमरनप्रीत कौर उर्फ प्रीत जट्टी को धमकी मिली है. प्रीत जट्टी को दी गई धमकी में कहा गया है कि वह गानों पर वीडियो बनाना बंद कर दे, नहीं तो उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं. यह धमकी मिलने के बाद सिमरन प्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में रोते हुए कहा कि उसे नए नंबर से फोन कर परेशान किया जा रहा है और धमकी मिल रही है कि उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं.

सिमरन प्रीत ने कहा कि मेरा 5 महीने का बच्चा है. वह अपने परिवार को पालने के लिए काम कर रही है. उसने कहा कि लोग या तो आकर उसकी मदद करें, नहीं तो उसे परेशान करना बंद कर दें. उसके घर की कई जिम्मेदारियां हैं. ये लोग आकर खर्चा उठाएंगे.

प्रीत जट्टी ने कहा कि पहले उससे जो गलतियां हुई हैं, उसके लिए वह माफी मांग चुकी है. उसने अमृतपाल सिंह मेहरों से मिलकर माफी मांगी थी. अब वह सूट पहनकर वीडियो बनाती है. वह अपनी गलती के बारे में पूछने के लिए लाइव आई थी कि लोगों को उससे क्या परेशानी है. अपनी गलतियों को सुधारा है और माफी भी मांगी है, पर अब हद हो गई है.

बता दें कि बीते दिनों इंस्टा क्वीन के नाम से मशहूर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का शव बठिंडा में एक कार में मिला था. इसकी जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट में ली थी. अमृतपाल सिंह मेहरों अभी फरार है, लेकिन उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement