Left Banner
Right Banner

अवैध शराब तस्करी पर कमर्जी पुलिस नें की कार्यवाही, 60 लीटर अंग्रेजी शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त

मध्य प्रदेश: कमर्जी पुलिस के द्वारा 60 लीटर अवैध शराब पड़कर के कार्यवाही की गई है. अवैध नशे के विरुद्ध सीधी जिले में निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है इसी क्रम में कमर्जी पुलिस को सफलता मिली.

मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम अदयपुर रोड पर घेराबंदी की गई. इस दौरान बिना नंबर की सफेद बोलेरो वाहन आती दिखी, जिसे रोकने पर वाहन चालक एवं उसका साथी खेतों की ओर भागकर फरार हो गए। वाहन की तलाशी में 05 पेटी (कुल 120 कैन, लगभग 60 लीटर) अंग्रेजी शराब – पावर 10000 बियर, कीमत करीब ₹24,000 बरामद की गई। बोलेरो (अनुमानित कीमत ₹10 लाख) सहित शराब को मौके पर जप्त कर थाना लाया गया तथा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक मनोज वर्मा, केसरी पांडेय एवं आरक्षक शुभम सिंह की सक्रिय भूमिका रही.

पुलिस का संकल्प

नवागत पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी ने पदभार ग्रहण करते ही जिले में अवैध नशे एवं तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान प्रारंभ किया है.

इसी अभियान की कड़ी में कमर्जी पुलिस की यह कार्यवाही जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

Advertisements
Advertisement