बिहार समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व 140 हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने कहा अयोध्या धाम स्थित श्री राम मंदिर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं श्री राम मंदिर की पहली ईट का नीवं रखने वाले बिहार के लाल पूर्व विधान पार्षद व दलित शोषितों का नेता श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य तथा विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रहे आदरणीय कामेश्वर चौपाल जी के आकस्मिक निधन पर मुझे गहरा दुःख पहुंचा है.
उनके निधन से भाजपा परिवार समेत देश को अपूर्णीय क्षति हुआ है.भाजपा नेता सुभाष चन्द्र यादव ने बताया श्री चौपाल कामेश्वर जी का सम्पूर्ण जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यो में समर्पित रहा है.वे मॉं भारती के सच्चे सपूत थे.सुभाषचंद्र यादव ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर श्री चौपाल जी के पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस दुख के घड़ी में संबल प्रदान करें.