लड़की के पीछे पड़ गया कमरूल हक, बोला-मेरा नाम विवेक है… बातों में फंसाकर शादी कर ली, फिर खुला राज

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी कर ली. इसके बाद वह किराए पर रहने लगा. कुछ समय बाद लड़की ने कहा कि अपने घर ले चलो तो युवक बहानेबाजी करने लगा. फिर वह काम के बहाने फरार हो गया और लड़की के कॉल उठाने बंद कर दिए. लड़की जब उसके बताए एड्रेस पर पहुंची तो उस पर जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की साल 2017 में ब्लॉक स्तर पर वृद्ध महिलाओं की पेंशन बनवाने का काम करती थी. एक दिन उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को विवेक पुत्र रामपाल बताया. लड़की ने उसे कॉल करने से मना किया, लेकिन फिर भी वह लगातार कॉल करता रहा और लड़की से बातचीत करने लगा.

इसके बाद वह लड़की के घर आया और शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की ने अपनी बड़ी बहन और बहनोई को यह बात बताई. आरोपी ने अपना नाम विवेक कुमार रावत बताया और कहा कि वह पिहानी, हरदोई का रहने वाला है. उसने बताया कि वह ट्रैवल एजेंसी में काम करता है. इसके बाद लड़की ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया और 2017 में आर्य समाज मंदिर में दोनों की शादी हुई.

शादी के बाद दोनों लखनऊ में किराए के मकान में रहने लगे. कोरोना महामारी के दौरान लड़की ने कहा कि अब अपना घर दिखाओ कि कहां है. इस पर आरोपी ने बहानेबाजी की और वह लड़की के मायके में ही रहने लगा. बाद में उसने कहा कि वह पैसे कमाकर घर चलेगा. यह कहकर वह दिल्ली चला गया.

लड़की ने एक साल तक उसका इंतजार किया. जून 2025 में लड़की ने उसे कॉल किया तो उसने कहा कि वह दिल्ली में है, इसके बाद उसने लड़की के कॉल उठाना ही बंद कर दिया. इस पर परेशान होकर लड़की उसके बताए पते पर पिहानी हरदोई पहुंची. वहां जाकर पता चला कि आरोपी लड़के का नाम विवेक नहीं, बल्कि कमरूल हक पुत्र रहमतुल्लाह है. कमरूल ने झांसे में लेकर फर्जी नाम से शादी की.

पीड़िता जब कमरूल के घर पहुंची तो उस पर हमला कर दिया गया, जान से मारने की कोशिश की गई. वह किसी तरह भागकर बाथरूम में छिप गई और 1090 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता व आरोपी दोनों को थाना पिहानी ले गई. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद अब लखनऊ के रहीमाबाद थाने में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

Advertisements