कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से छाप छोड़ने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारों में भी प्रवेश कर लिया है. मंगलवार को कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए मंडी से चुनाव लड़ने को अपने लिए गर्व बताया है.
राजनीति में आने से पहले ही उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अपने राजनीतिक विचार रखते हुए देखा जाता रहा है. अब उन्होंने राजनीति में एंट्री ले ली है. कंगना रनौत भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
https://twitter.com/ANI/status/1790303648154591370?t=dcwhMVM_16pnPJ4KK5S0ZA&s=19
देश में लोकसभा चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है. इस क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी सीट से नामांकन किया. कंगना रनौत की नेटवर्थ के बारे में बात करें, तो उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में ये 90 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.
12वीं पास अभिनेत्री और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पास कैश 2 लाख रुपये है और तमाम बैंक खातों, शेयरों-डिबेंचर्स और ज्वैलरी समेत अन्य को जोड़कर कुल चल संपत्ति 28,73,44,239 रुपये है. जबकि अचल संपत्ति 62,92,87,000 रुपये है. वहीं देनदारी की बात करें तो कंगना रानौत के ऊपर 17,38,00,000 रुपये है.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, Kangana Ranaut के पास 6.7 किलो सोना और ज्वैलरी है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके पास 60 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास करोड़ों की डायमंड ज्वैलरी भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
इसके अलावा कंगना को महंगी और लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने दो कारों का जिक्र किया है. इनमें एक BMW 7-सीरीज और दूसरी Mercedes Benz GLE SUV है. इन दोनों कारों की कुल कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई गई है.
कंगना रनौत की चल संपत्ति की डिटेल देखें, तो इसमें सबसे खास बात ये है कि उनके नाम पर एक दो नहीं, बल्कि 50 LIC पॉलिसी हैं और ये सभी पॉलिसीज एक ही तारीख 4 जून 2008 को खरीदी गई हैं. इसके अलावा उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया है. मनिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के 9999 शेयर इनके पास हैं, जिसमें उनका टोटल कैपिटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर और महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है. इसका अंदाजा उनकी फिल्म फीस को देखकर भी लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना एक फिल्म करने के लिए करीब 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कंगना की अन्य सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई, मणिकर्णिका और पंगा शामिल हैं, जिन्होंने फैंस के बीच उन्हें अलग पहचान दिलाई है.
एक ओर जहां कंगना की नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा फिल्मों में एक्टिंग के जरिए होने वाली आय का है, तो वहीं दूसरी ओर ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए भी उनकी मोटी कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kangana Ranaut एक ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 3-3.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. इसके अलाना उनकी कमाई के अन्य जरियों में और चीज का अहम रोल है. दरअसल, अभिनेत्रों के साथ ही कंगना एक निर्देशक और फिल्म निर्माता भी हैं, इसका भी उनकी इनकम में बड़ा योगदान है.
करोड़ों की नेटवर्थ वाली अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल के मनाली में कंगना के पास एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, मुंबई में पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. मुंबई के पाली हिल में एक बड़ा ऑफिस स्पेस भी उनके पास है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है.