बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार (24 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हुई भीषण बारिश और बारिश के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित सभी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी साथ ही जल्द ही उन्हें पुनर्वास प्रदान किया जाएगा.
कंगना ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा ‘ आज नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की’. इसके आगे उन्होंने बताया ‘मंत्री जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा. केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मज़बूती से खड़ी है’.
आपदा के बारे में दी जानकारी
सांसद कंगना रनौत ने गृह मंत्री को मंडी संसदीय क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की गंभीर स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने उन इलाकों का भी जिक्र किया जहां बादल फटने और बाढ़ आने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस आपदा में अब तक 19 लोगों की जान चली गई है, जबकि 23 लोग अभी भी लापता हैं.
मंडी में बारिश ने मचाई तबाही
पिछले महीने जून के आखिर में कंगना के संसदीय क्षेत्र मंडी में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. इस दौरान कई घर तबाह हो गए और कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय सासंद को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. आपदा के बाद कई दिन तक वो प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचीं थी. इसको लेकर कांग्रेस ने उनपर जमकर निशाना साधा था. हालांकि बाद में वो क्षेत्र का दौरान करने पहुंची थीं और पीड़ित परिवारों से भी उन्होंने मुलाकात की थी.
कम से कम 76 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में 22 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई है और 34 लापता हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के मुताबिक इस मानसून में राज्य में 40 बार अचानक बाढ़, 23 बार बादल फटने और 25 बार भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से करीब 1,247 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.