Vayam Bharat

राजनीतिक करियर को संवारेंगी कंगना रनौत, छोड़ी एक्टिंग, बोलीं- लोग तय करें…

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर फैन्स और क्रिटीक्स को काफी पसंद भी आया है. X पर ये नंबर 1 भी ट्रेंड कर रहा था. फिल्म 1947 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है. कंगना इसमें इंदिरा गांधी का रोल अदा करती नजर आने वाली हैं. ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

कंगना ने कही ये बात
कंगना रनौत ने इस साल लोकसभा चुनाव जीतकर मंडी जिले की सीट जीती. बीजेपी पार्टी की ओर से इन्होंने चुनाव लड़े थे. इसी बीच कंगना का बयान आया था कि वो राजनीति में आगे बढ़ेंगी और एक्टिंग करियर को छोड़ देंगी. कुछ समय से कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही हैं. कंगना ने कहा- मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. मैं ये निर्णय ऑडियन्स पर छोड़ती हूं.

“मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं एक लीडर बनना चाहती हूं. पार्टी ने सर्वे किया और लोगों ने कहा, तभी मुझे टिकट मिला, मैंने चुनाव लड़े. मैं चाहती हूं, लोग मुझे कहें कि हम कंगना में लीडर देखते हैं तो मैं बनूंगी. अगर कल इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती है और लोग मुझे पर्दे पर देखना चाहेंगे तो मैं जरूर एक्टिंग करती रहूंगी. मैं अगर सक्सेसफुल रही तो मैं अपने इस प्रोफेशन को जरूर कन्टीन्यू रखूंगी.”

“अगर राजनीति में मुझे सक्सेस मिली और लोगों ने मुझे वहां ज्यादा देखना पसंद किया तो मैं वो चीज कन्टीन्यू रखूंगी. हम वहीं जाते हैं, जहां हमें इज्जत मिलती है और वैल्यू होती है. मैं चाहती हूं कि लाइफ मेरे लिए चीजें तय करे, मेरे पास आगे के लिए कोई प्लान नहीं. मैं बस चलती जा रही हूं. कुछ निर्णय नहीं लिया है कि मुझे एक जगह कहां टिकना है. मैं हर जगह रहकर खुश हूं.”

बता दें कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म बनाने में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके पास पैसे नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रखी. फिल्म अगर सक्सेसफुल होती है तो वो सबसे पहले अपनी प्रॉपर्टी वापस लेंगी.

Advertisements