कंगना रनौत का ‘5 हजार से ज्यादा बिल नहीं’ वाला दावा निकला गलत… बिजली बोर्ड ने जारी किए 55 हजार तक के रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों बिजली बिल को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने कभी 5,000 रुपये से ज्यादा का बिजली बिल नहीं भरा, लेकिन इस पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने जवाब में उनके बिलों का रिकॉर्ड सार्वजनिक कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों ने कंगना के दावे की पोल खोल दी है.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक बयान दिया था कि उन्होंने अपने मनाली स्थित आवास पर कभी भी 5,000 रुपये से अधिक का बिजली बिल नहीं चुकाया है. कंगना के इस दावे के बाद हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने तुरंत जवाब देते हुए उनके बिजली बिलों का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया.

बिजली बोर्ड के अनुसार, दिसंबर 2023 से अब तक की अवधि में कंगना रनौत ने केवल एक बार ऐसा बिल जमा किया है, जो 5,000 रुपये के आसपास था. इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में उन्होंने 5,433 रुपये का बिल अदा किया था. बाकी महीनों में उनके बिल नियमित रूप से 10,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक के बीच रहे हैं.

HPSEBL के इस कदम के बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी बिल डिजिटल सिस्टम के तहत रिकॉर्ड किए गए हैं और उपभोक्ताओं के पास अपने बिल ऑनलाइन देखने की सुविधा भी है. उन्होंने कहा कि कंगना जैसे प्रभावशाली व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है कि वे तथ्यात्मक बयान दें ताकि लोगों में गलतफहमियां न फैलें.

हालांकि इस विवाद पर कंगना रनौत की ओर से अब तक कोई नई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा काफी ट्रेंड कर रहा है. कंगना रनौत और हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के बीच चल रहा यह मामला कई दिनों से सुर्खियों में है.

Advertisements