छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक-9 निवासी कमल सिंह सोनकर (66) 7 अप्रैल को शाम 5 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गए।
उनके भाई संतोष सोनकर ने बताया कि कमल सिंह मानसिक रूप से कमजोर हैं। वे अक्सर अपने कपड़ों में बटन लगाना भी भूल जाते हैं। लापता होने के दिन वे फीकी गुलाबी शर्ट और नीला पैंट पहने थे।
परिवार ने बताया कि कमल सिंह अक्सर रायपुर में रहने वाली अपनी बेटी के घर जाने की बात करते थे। हालांकि, वहां संपर्क करने पर पता चला कि वे वहां नहीं पहुंचे। 8 अप्रैल को परिवार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। सभी नजदीकी थानों को सूचना दे दी गई है। परिवार भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दल्ली डीह, धमतरी, राजिम, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, गुरुर, पुरूर और पाटर में तलाश कर रहा है।
चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए। कोई भी जानकारी मिलने पर 626513785 पर संपर्क करने की अपील की गई है।