Vayam Bharat

कांकेर: भर्रीपारा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- पक्की सड़क और पुल बनाओ, प्रशासन की अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीण

कांकेर :  जिले में आज बहुत से इलाके है जहाँ एक पक्की सडक और पुल पुलिया पाना ग्रामीणों के लिए एक सपना है….जिसके इंतिजार में आज भी कई गाँवों के ग्रामीण शासन प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे कि उन्हें एक पक्की सडक पुल पुलिया दे दिया जाए.

Advertisement

पक्की की सडक मांग कर रहे नरहरपुर ब्लाक भर्रीपारा गाँव के ग्रामीण जिला कार्यालय पहुच जिला कलेक्टर से पुल पुलिया देने की गुहार लगाई गई है.पुल पुलिया की मांग को लेकर जिला कार्यालय पहुचे ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में मांग पर लोक निर्माण और जल संशाधन को कार्यवाही के लिए पत्र आदेशित किया गया था लेकिन मांग पुरी नहीं होने से आज फिर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप मांग पूरा करने की फ़रियाद की गई है.

जिला कार्यालय पहुचे ग्रामीणों ने बताया की पक्की सडक और पुल पुलिया नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.अपने गाँव पहुचने के अतिरिक्त 15 किमी का अनावाश्यक सफर कर इलाज राशन और शिक्षा पाने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है.

Advertisements