कर्नाटक के हाई प्रोफाइल रेणुकास्वामी मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सोमवार को एक्टर दर्शन ने कोर्ट में ऐसा बयान दिया जिसने सभी को चौंका दिया। पेशी के दौरान जज से मुखातिब होकर दर्शन ने कहा, “मुझे जहर दे दीजिए।” उनके इस बयान के बाद कोर्ट रूम में सन्नाटा छा गया।
दरअसल, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर रेणुकास्वामी की हत्या की। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, हत्या की वजह निजी रंजिश और सोशल मीडिया पर किए गए कुछ आपत्तिजनक पोस्ट थे।
कोर्ट में पेशी के दौरान जब जज ने उनसे मामले से जुड़े सवाल पूछे तो अचानक दर्शन भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि उन पर लगातार झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा जा रहा है। इसी बीच उन्होंने यह भी कह डाला कि अब वे इस सबको बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और जज से कहा कि उन्हें जहर दे दिया जाए।
दरअसल, इस केस ने पूरे कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे देश का ध्यान खींचा है। फिल्म जगत की चर्चित हस्ती होने के कारण दर्शन का नाम आते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस अब तक कई बार कोर्ट में सबूत पेश कर चुकी है, वहीं बचाव पक्ष आरोपों को खारिज करता रहा है।
दरशन के इस बयान से साफ है कि वे मानसिक दबाव में हैं। हालांकि, कोर्ट ने उनकी भावनात्मक अपील को नजरअंदाज कर आगे की सुनवाई जारी रखी।
रेणुकास्वामी मर्डर केस ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दोनों में हलचल मचा दी है। जनता भी इस केस की हर छोटी-बड़ी जानकारी पर नज़र रख रही है। फिलहाल, अदालत में अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है और इस केस के नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हैं।