उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के चलते पहले पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी और उसकी मौत के बाद पति ने भी जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर निवासी अधिवक्ता अरविंद कुमार की शादी डेढ़ साल पहले शिवानी से हुई थी। दोनों के बीच किसी घरेलू विवाद के बाद शनिवार को शिवानी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पहले मेडिकल कॉलेज और फिर डॉक्टरों की सलाह पर कानपुर रेफर किया। लेकिन कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही शिवानी ने दम तोड़ दिया।
पत्नी की मौत से अरविंद बुरी तरह टूट गया। जब परिजन शिवानी का शव लेकर घर लौटे तो अरविंद ने शव देखकर कहा, “मुझे जेल नहीं जाना है, मैं भी अपनी पत्नी के पास जा रहा हूं।” इसके बाद वह चुपचाप कमरे में गया और जहर खा लिया। जब तक परिवार को इसका पता चलता और वे अरविंद को मेडिकल कॉलेज ले जाते, तब तक उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अरविंद अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था। उसे डर था कि पत्नी की मौत के बाद कहीं पुलिस उसे जेल न भेज दे। इसी डर और सदमे में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। लोग कह रहे हैं कि छोटी-छोटी कहासुनी और गुस्से ने एक हंसता-खेलता परिवार उजाड़ दिया।वहीं, तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस इस दर्दनाक घटना के हर पहलू की जांच कर रही है.