Uttar Pradesh: कन्नौज जिले के मेहंदीघाट गंगातट पर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा गंगा किनारे स्थित लोंगो महिलाओं आदि में मिशन जलज के तहत आजीविका हेतु प्रशिक्षण के तौर पर स्थापित ज्ञान गंगा केन्द्र ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को प्रणाम पत्र वितरित किए गए.
नमामि गंगे की ओर से 90 दिनों का निशुल्क संचालित ब्यूटी पार्लर कोर्स में कोर्स पूरा होने पर सभी को इसके महत्व के बारे में बताया गया और अपने कारोबार को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया गंगा बेसिन क्षेत्र में जन जागरूकता और जलीय जीव,वन्य जीव संरक्षण के विषय में भी बताया गया.
इस अवसर पर नमामि गंगे के परियोजना सहायक पवन कटियार, फील्ड असिस्टेंट शाबान खान, नमामि गंगे सेवा समिति के कोषाध्यक्ष गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा एडवोकेट, सूरज कश्यप, देव कश्यप, सुदेश कश्यप, दिव्यम कटियार एवम् प्रशिक्षण लेने वाली सभी प्रशिक्षणार्थी युवतियां व महिलाएं उपस्थित रहीं इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत और आजीविका के संबंध में सभी को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाने का सभी से आवाहन किया गया और गंगा को निर्मल और अविरल बनाए रखने के लिए सभी से सहभागिता और इस स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय रूप से जुड़े रहने की बात कही गई.