Uttar Pradesh: कन्नौज में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है, यहां करीब 9 साल पहले फरमान ने अजय चौहान बनकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर भागकर शादी कर ली, शादी के बाद जब भेद खुला तो पति बने अजय ने युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी बीच उसने दो बेटियों को भी जन्म दिया. किसी तरह 9 साल बाद उसके चंगुल से छुटकर भागी महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.
लव जिहाद का यह मामला कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर बड्डू मोहल्ले का है. यहां की गुंजन को साल 2015 में मैनपुरी के फरमान ने अजय चौहान बनकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद उसने गुंजन से प्रेम विवाह किया और अपने साथ गाजियाबाद ले गया. गाजियाबाद में गुंजन को अजय बने फरमान की हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी.
एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया की, जब अजय के चंगुल से छूटने की कोशिश की तो उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और कैदियों की तरह बर्ताव करने लगा. इसी बीच उसने दो बेटियों को जन्म दिया. कुछ दिन पहले रिश्तेदारी में एक शादी में जाने का बहाना बनाकर वह कन्नौज आ गयी. यहां आज उसने एसपी को प्रार्थना पत्र दुक्र कथित अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगायी है.