कानपुर: ईंधन चोरी का खुलासा, हाईवे पर गाड़ियों को रोकर लूटते थे पेट्रोल-डीजल, 1 आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे गैंग के एक सदस्य को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया है, जो हाइवे पर निजी गाड़ियों से आने जाने वाले यात्रियों को जबरन रोककर उनकी गाड़ी से पेट्रोल और डीजल निकाल लिया करते थे और यात्रियों को बीच हाईवे बेसहारा छोड़कर भाग जाते थे.

Advertisement

कार में सवार बदमाश कई गैलन रख वारदात की फिराक में थे कि कौन सी गाड़ी से पेट्रोल और जिंदल निकाल लिया जाए. कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में कार सवार तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस मुखबिर की सूचना के मुताबिक पहले से घात लगाए खड़ी थी और आमना सामना होने पर पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम पर फायर कर बदमाश भाग निकले. लेकिन वायरलेस होने के बाद भी नाकाबंदी कर दूसरे थाने की पुलिस ने बदमाशों को घेर लिए और दोनों ओर से चली गोलियों मेरे बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल
कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र से स्विफ्ट कार में सवार तीन बदमाश पेट्रोल और डीजल लूट के इरादे से निकले, रास्ते में पुलिस बदमाशों के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी के गुजरने से उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देख बदमाशों ने फायर झोंकते हुए भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई और लगातार भाग रहे बदमाशों का पीछा अरोल पुलिस करती रही.

बदमाश दिल्ली हाईवे की ओर बढ़ रहे थे और आगे शिवराजपुर थाने की पुलिस टोल नाके पर बदमाशों की गाड़ी और उन्हें रोकने के लिए मुस्तैद थी. लेकिन जैसे ही बदमाश ने पुलिस की दूसरी टीम देखी तो वो गाड़ी छोड़कर गांव की ओर भागने लगे. जिसमें शिवराजपुर पुलिस और अरोल पुलिस ने घेराबंदी कर दी, एक बदमाश लगातार पुलिस पर फायर करते हुए भाग रहा था लेकिन जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया और दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर  भागने  में कामयाब रहे.

मामले में डीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने क्या कहा?
वहीं इस मामले में डीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अरौल थाने से पुलिस पर फायर झोंकते भागे बदमाशों को नाकाबंदी करके  शिवराजपुर थाना क्षेत्र में घेरा गया. जहां बदमाशों ने फिर से पुलिस टीम पर गोली चलाकर भागने को कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया और पकड़ में आ गया. जिसके पास से दो तमंचे , कारतूस और एक कार में भरे हुए खाली गैलेन और मोटर पेट्रोल गाड़ियों से निकलने वाली बरामद हुई है. अन्य फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम क्षेत्र में है.

Advertisements