महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर की खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आईआईटी कानपुर में एक स्मार्ट इनरवियर( ब्रा) तैयार किया है. इसमें एक ऐसी डिवाइस लगी है जिसे पहनने के 1 मिनट बाद ही बेस्ट कैंसर के लक्षणों का पता आसानी से लगाया जा सकेगा. महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति सजग करने वाली है इस डिवाइस के बाजार में आने के बाद यह बेहद कारगर साबित होने वाली है.
इसे इतनी खास तरीके से बनाया गया है कि इससे जुड़ी सारी जानकारी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा. ये डिवाइस मोबाइल से कनेक्टेड रहेगी और पहनने वाले से जुड़ा पूरा डाटा भी तैयार करती रहेगी. आईआईटी कानपुर के बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में इस खास ब्रा को तैयार किया गया है. अभी फिलहाल, इस डिवाइस का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में शोधार्थी श्रेया नारायण ने इसे तैयार किया है.
क्या कहती हैं श्रेया?
इस डिवाइस की शोधकर्ता श्रेया बताती हैं कि अगर किसी के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का मरीज है तो उसे अपना खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि ये बीमारी काफी तेजी से फैल रही है और कई बार जानलेवा भी साबित होती है. इस बीमारी का तेजी से फैलने का प्रमुख कारण है सही समय पर इलाज न किया जाना. इस डिवाइस के बाजार में आने के बाद महिलाओं को समय रहते बीमारी का पता चल सकेगा.
स्टेज का चलेगा पता
इस डिवाइस के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी क्लियर हो जाएगी. श्रेया ने बताया कि यह स्मार्ट इनरवियर सेंसर डिवाइस से युक्त है. इसकी कीमत बाजार में आने के बाद करीब 5 हजार रुपए की होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही इस साल के अंदर इनरवियर को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.
एक महीने तक रहेगा चार्ज
यह इनरवियर पूरी तरीके से चार्जेबल है और एक बार चार्ज करने के बाद 1 महीने तक काम करेगा. फिलहाल, इस डिवाइस के आ जाने के बाद महिलाओं को अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करके इससे कनेक्ट करना पड़ेगा. इसमें रोजाना डाटा इकट्ठा होगा और कैंसर के सिम्टम्स होने पर डिवाइस डॉक्टर चेकअप का सुझाव देगी. यह डिवाइस पोर्टेबल है. इसके रखरखाव में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.
आईआईटी कानपुर में खास तरह की इस इनर वियर को एक साल में बनाया गया है. एक्सपर्ट्स आईआईटी प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने दावा किया है कि दुनिया भर में अभी तक ये खास डिवाइस मार्केट में उपलब्ध नहीं है. कानपुर IIT की रिसर्च फैलो श्रेया नायर ने इस स्मार्ट ब्रा को लेकर काफी अध्ययन और रिसर्च के बाद तैयार किया है. उनका कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जानकारी कई बार महिलाओं को समय रहते नहीं हो पाती है, जिससे उनमें यह बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है. लास्ट स्टेज पर पहुंचने पर ही उन्हें कैंसर होने की बात पता चलती है.