उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो बेसहारा सांड़ो के दंगल कि वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यहा एक व्यक्ति दो लड़ते साड़ों की चपेट में आ गया, जिससे वह व्यक्ति तालाब में जा गिरा और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई. मामला कानपुर के सचेंडी के दिलीपपुर गांव का है. यहां के रहने वाले मनोज की सांड़ो के चपेट में आने से मौत हो गई. उनकी उम्र 49 साल बताई जा रही है.
उसके परिवार में पिता गेंदालाल, मां प्रेमवती और छोटा भाई विनोद हैं. उनके पिता ने बताया कि मनोज को दो दिन से बुखार हो रहा था. शुक्रवार सुबह वह साइकिल से दवा लेने के लिए सचेंडी जा रहा था. वो सचेंडी पहुंचने से पहले मानशिला मंदिर के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में दो लड़ते हुए सांड़ों ने उसे टक्कार मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह साइकिल समेत तालाब में जा गिरा. मनोज को तालाब में गिरते देख लोगों ने शोर मचाया और उसकी मदद के लिए भागे. लोगों ने फैरन उसे तालाब से बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
कानपुर में सांड़ों के आतंक के चलते पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जुलाई में घाटमपुर के पतारा में एक महिला की मौत सांड़ की वजह से हुई थी. वहीं अगस्त में बिठूर में अक युवक को सांड़ ने मार डाला था. हादसे में जिल युवक की मौत हुई थी वा मात्र 25 साथ और चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
कानपुर में आवारा मवेशियों, खासकर सांडों का आतंक बढ़ गया है. ये सांड़ लगातार हादसे को जन्म दे रहे हैं. इससे लोग डरे हुए हैं. सांडों की लड़ाई और हमलों की घटनाओं से लोगों की जान जा रही है तो इन घटनाओं के कारण कई लोग गांभीर रूप से घायल हुए हैं और कुछ की मौत भी हुई है. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन दोनों के लिए आवारा मवेशियों की यह समस्या गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.