Vayam Bharat

‘कांवड़ वाले शराब और चिलम लेकर मस्त रहते हैं….’, ओवैसी के नेता के विवादित बोल

उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के कांवड़ यात्रा पर दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. शौकत अली ने कहा, “हम नमाज पढ़ते हैं तो ये लोग कहते हैं कि ये सड़क क्या किसी के बाप की है? लेकिन जब कांवड़ यात्रा होती है तो पुलिस कांवड़ियों के पैर धोती है. नेशनल हाईवे 2 महीने के लिए बंद रहता है. कांवड़िये शराब और चिलम लेकर घूमते हैं, गाड़ियां तोड़ते हैं, लेकिन पुलिस उनके ऊपर फूल बरसाती है.”

Advertisement

शौकत अली ने सवाल उठाया कि बीजेपी के खजाने से सड़कें नहीं बनी हैं और यह देश केवल एक समुदाय का नहीं है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम समुदाय के साथ किए जा रहे कथित भेदभाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

BJP का पलटवार
अली के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने AIMIM पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “AIMIM की विचारधारा जहरीली है. शौकत अली का बयान हिंदू समाज का अपमान है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.” त्रिपाठी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा और कांग्रेस शौकत अली के इस बयान पर चुप क्यों हैं? हिंदुओं का अपमान करने पर विपक्ष एकजुट हो जाता है, लेकिन इसका जवाब कोई नहीं देता.”

राजनीतिक बवाल तेज
यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में प्रशासन सतर्क है. हर साल लाखों कांवड़ यात्री भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए यात्रा करते हैं, जिसे लेकर विशेष इंतजाम किए जाते हैं. वहीं, शौकत अली के इस बयान ने धार्मिक और राजनीतिक बहस को और गरमा दिया है.

विपक्ष की चुप्पी पर सवाल
बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि शौकत अली के बयान पर चुप्पी साधकर विपक्ष हिंदू विरोधी मानसिकता को बढ़ावा दे रहा है. इस बयान से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.

Advertisements