छह साल पुराने प्रेम विवाह की रंजिश अब खून-खराबे में बदल गई है। श्रावण सोमवार पर कोटेश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा से लौट रहे तीन युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। यह हमला नाटाराम गांव में उस समय हुआ, जब बाइक सवार युवक रास्ते से गुजर रहे थे।
घटना की वजह 2019 में धारासिंह जाट द्वारा पाटीदार समाज की युवती से किया गया प्रेम विवाह बताई जा रही है, जिससे युवती का परिवार अब तक नाराज चल रहा है.
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, ग्राम बेटीखेड़ी से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्री कोटेश्वर महादेव तक कांवड़ यात्रा निकाली थी। वापसी में जब 27 वर्षीय धारासिंह जाट, 32 वर्षीय नंदकिशोर जाट और दिनेश जाट बाइक से लौट रहे थे, तब नाटाराम गांव में उन पर पहले ऊपर से पथराव किया गया और फिर सामने से कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमला हुआ।
हमलावरों के नाम- गोविंद पाटीदार (पीड़ित का ससुर), विदेश पाटीदार, दिलीप पाटीदार, पवन पाटीदार
तीनों पीड़ितों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार सीतामऊ अस्पताल में किया गया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रेम विवाह से बढ़ा विवाद का मामला
घायल धारासिंह जाट ने बताया कि उसने 2019 में गोविंद पाटीदार की बेटी सलोनी पाटीदार से समाज की मर्यादा के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। दोनों की अब दो साल की बेटी हिमांशी भी है। बावजूद इसके, ससुर गोविंद पाटीदार अब तक इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाए हैं और हमले का मुख्य कारण भी यही पारिवारिक रंजिश है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सीतामऊ पुलिस ने घटना में शामिल सभी पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धारा 307 (हत्या का प्रयास) समेत अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।