Kanwar Yatra: 30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर निकले मनोज तिवारी, बिहार में NDA की जीत के लिए भोलेनाथ से करेंगे प्रार्थना

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी गुरुवार से कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. सुल्तानगंज से जल भरकर वो 110 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा करते हुए को बाबा धाम पहुंचेंगे. मनोज तिवारी ये यात्रा 30 साल बाद कर रहे हैं.

एनडीए सरकार की जीत की कामना

इस दौरान मनोज तिवारी ने आईएएनएस ने बातचीत में कहा,”बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. मैं इसके लिए बाबा से प्रार्थना करने जा रहा हूं और यही कहूंगा”.

भागलपुर, बिहार: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। मैं इसके लिए बाबा से प्रार्थना करने जा रहा हूं और यही कहूंगा।

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने पहने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि “आज यानी गुरुवार को 30 साल बाद एक बार फिर कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहा हूं. आज 2 बजे बिहार के सुल्तानगंज से जल उठाकर 110 किलोमीटर तक नंगे पांव पैदल चलूंगा और 2 या 3 अगस्त को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाऊंगा.”

बता दें कि इन दिनों झारखंड के देवघर में श्रावणी मेले में हर लाखों शिवभक्त पहुंच रहे हैं. बोल बम के नारों से शिव नगरी गूंज रही है. खासकर सोमवार को बाबा नगरी शिवभक्तों की भीड़ से पट जाती है. हर सोमवार को 2 लाख से ज़्यादा भक्त जलार्पण कर रहे हैं. अब सांसद मनोज तिवारी भी भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए वहां पहुंचेंगे.

बैद्यनाथ धाम प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल

दरअसल बाबा बैद्यनाथ धाम एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसे देवी सती की दिव्य शक्ति से जुड़े 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. शिव और शक्ति का यह संगम बैद्यनाथ धाम को एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बनाता है. हर साल लाखों लोग बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, अपनी मनोकामना करते हैं.

Advertisements
Advertisement