पाकिस्तानी खिलाड़ियों के होटल में लगी आग, रद्द करना पड़ा टूर्नामेंट, ऐसे चैंपियंस ट्रॉफी कराएगी PCB?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पूरी तरह से अपने देश में करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जी-जान से लगा हुआ है. फिलहाल उसकी राह में सबसे बड़ी रुकावट टीम इंडिया बनी हुई है क्योंकि भारत सरकार ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. पाकिस्तान जहां लगातार हाई लेवल सुरक्षा देने के दावे कर रहा है और ICC से लेकर BCCI तक को धमका रहा है, वहीं उसके आयोजन की काबिलियत ही अब सवालों के घेरे में है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तानी बोर्ड को अपना ही एक टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा है क्योंकि जिस होटल में खिलाड़ी ठहरे हुए थे, उसमें भयंकर आग लग गई.

बाल-बाल बचे खिलाड़ी, रद्द हुआ टूर्नामेंट

PCB के एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड को अपने घरेलू महिला टूर्नामेंट, नेशनल विमेंस चैंपियनशिप 2024-25 को अचानक बीच में ही पूरी तरह से रद्द करना पड़ गया. कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट में 5 टीम हिस्सा ले रही थीं. इन सभी टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए पीसीबी ने होटल का एक फ्लोर पूरी तरह बुक कर रखा था. इसी फ्लोर में अचानक आग लग गई, जिसने सबको डरा दिया. इस दौरान 5 खिलाड़ी होटल के अपने-अपने कमरों में थी लेकिन तुरंत उन्हें किसी तरह बचा लिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के समय ज्यादातर खिलाड़ी और अधिकारी कराची स्टेडियम में मौजूद थे, जिनमें से कुछ मैच खेल रहे थे और कुछ नेट्स में अभ्यास कर रहे थे. सिर्फ 5 खिलाड़ी इस दौरान होटल में थे, जिन्हें वक्त रहते वहां से निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. पीसीबी के बयान के मुताबिक, कुछ खिलाड़ियों का सामान जरूर इसकी चपेट में आ गया. वहीं इसके चलते बोर्ड को टूर्नामेंट बीच में ही रद्द करना पड़ा है क्योंकि उसे कराची में फिलहाल किसी भी होटल में 100 कमरे नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते ये फैसला किया गया है.

Advertisements
Advertisement