Vayam Bharat

कार्तिक आर्यन की फिल्म को हिट कराने के लिए करण जौहर का धांसू प्लान, पहली बार होगा कुछ खास!

कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. वो करीब-करीब हर फिल्ममेकर के चहेते बने हुए हैं. हर तरफ कार्तिक की डिमांड है. हाल ही में उन्होंंने सबसे धमाकेदार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की है, जिसको बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता मिली. लोगों को इसकी कहानी और कार्तिक आर्यन की एक्टिंग दोनों पसंद आई है. अब वो अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ की तैयारी में जुटे हुए हैं. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होने वाली है और करण जौहर को अपनी फिल्में चलाने का पैंतरा अच्छी तरह पता है. इसीलिए तो उन्होंने इस फिल्म के लिए एक ऐसा प्लान बनाया है, जो कि शायद फैन्स को बहुत पसंद आने वाला है. इसका कनेक्शन ‘ये जवानी है दीवानी’ से है. चलिए जानते हैं कि वो प्लान क्या है.

Advertisement

करण जौहर इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि सही कार्ड को सही वक्त पर कैसे खेलना है. प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के रूप में करण ने यंग जेनेरेशन को हमेशा खुश किया है. वो हमेशा इस बात पर पैनी निगाह रखते हैं कि लोगों को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं. करण इस वक्त कार्तिक आर्यन के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं.

YJHD के स्टार्स का कार्तिक आर्यन की फिल्म में कैमियो

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ फिल्म में ये जवानी है दीवानी की स्टारकास्ट को लेकर आने की कोशिश कर रहे हैं. करण जौहर का प्लान है कि वो YJHD के स्टार्स का कार्तिक आर्यन की फिल्म में कैमियो कराएं. ‘ये जवानी है दीवानी’ में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर आदि सितारे नजर आए हैं. खबरों की मानें तो ये एक दिलचस्प कैमियो होने वाला है जो कि फिल्म को और खास बनाएगा. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है, जो कि ‘ये जवानी है दीवानी’ की तर्ज पर होगी.

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा पर खास ध्यान दे रही टीम

करण जौहर की कोशिश है कि वो कैमियो के लिए सभी सितारों को एकसाथ लेकर आएं. अगर सभी स्टार्स एकसाथ मौजूद न हो पाएं तो कम से कम दो स्टार्स को तो इस फिल्म का हिस्सा बनाया ही जाए. लेकिन उन स्टार्स का कैमियो इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी डेट्स मैच होनी चाहिए. साथ ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जाएगा. इस बात पर भी फोकस किया जाएगा कि ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’ में ‘ये जवानी है दीवानी’ के स्टार्स की दिलचस्प भूमिका हो, न कि जबरदस्ती की. ऐसे में टीम सभी मुद्दों पर ध्यान दे रही है.

री-रिलीज की गई YJHD

ये खबर सुनने के बाद कार्तिक आर्यन के फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं. हाल ही में ‘ये जवानी है दीवानी’ दोबारा से थिएटर्स में रिलीज हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं और मूवी को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisements