टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले करण पटेल पिछले कई सालों से टीवी से दूर हैं. हाल ही में करण भारती सिंह के पॉडकास्ट में आए थे जहां उन्होंने रियलिटी शो पर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी भी बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा नहीं होना चाहेंगे.
करण क्यों नहीं जाना चाहते बिग बॉस में
एक्टर करण कहते हैं कि बिग बॉस जैसा रियलिटी शो उन जैसे शॉर्ट टेम्पर्ड के लिए बिल्कुल ही नहीं है. उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है ऐसे में वो इस तरह के शो में नहीं जाना चाहते.
करण आगे कहते हैं ‘बिग बॉस जैसा शो मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है. घर में जाने वाले लोग परेशान तो होते ही हैं साथ-साथ उनके परिवार वाले भी परेशान होते हैं. लगातार तीन महीने तक घर में बंद रहना आसान नहीं है’. आप मुझे कभी भी बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नहीं देखोगे. हां, गेस्ट के तौर पर जा सकता हूं. जब हितेन तेजवानी जैसा शांत और मजबूत इंसान अपना आपा खो सकता है फिर मैं क्या चीज हूं. मुझे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. मैं उस तरह के माहौल में नहीं रह सकता.
बिग बॉस में अब वो पहले वाली बता नहीं रही
टीवी एक्टर करण का कहना है कि बिग बॉस में अब वो पहले वाली बात नहीं रही. पहले शो में सेलिब्रिटी आते थे और वो काफी इंटरेस्टिंग होता था. लेकिन अब क्या है किसी को भी ले आते हैं. कोई भी जरा सा फेमस हो जाता है और उन्हें बिग बॉस में बुला लिया जाता है.
नए एक्टर की वजह से करण को नहीं मिल रहा काम
करण पटेल को ‘कस्तूरी’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे शो के लिए जाना जाता है. लेकिन अब कई सालों से उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा. इसके पीछे का कारण करण ने नए एक्टर को बताया. एक्टर कहते हैं, ‘मुझे पिछले 6 सालों में एक भी डेली शो ऑफर नहीं हुआ है. अब हर दिन लगभग 150-200 नए एक्टर आ रहे हैं. हम जितना चार्ज करते हैं वो उसके सिर्फ 10% पर काम करने को तैयार रहते हैं. एक वक्त था जब टीवी में बहुत पैसा था. लेकिन अब मेकर्स को लगता है एक शो बनाने से अच्छा है उतने ही बजट में दो वेब सीरीज बना सकते हैं.