करौली: बालघाट थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि गंभीर नदी के पास लपावली क्षेत्र में गश्त के दौरान दीपक गुर्जर पुत्र रकम सिंह गुर्जर, निवासी कटारा अजीज, को एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ रोका गया.
पूछताछ के दौरान जब बाइक के कागजात व स्वामित्व संबंधी जानकारी मांगी गई तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने राजकोप पोर्टल के माध्यम से मोटरसाइकिल की जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त बाइक वर्ष 2020 में जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.
इसके बाद बालघाट पुलिस ने प्रतापनगर पुलिस को सूचना दी और आरोपी दीपक गुर्जर को आवश्यक कार्रवाई हेतु उनके सुपुर्द कर दिया.
इसी गश्त के दौरान, गंभीर नदी के पास शांति भंग करने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनमें नई मंडी हिंडौन सिटी थाना क्षेत्र के गांव अटकोली निवासी परसोत्तम गुर्जर और बालघाट थाना क्षेत्र के चंदवाड़ निवासी अनूप सिंह गुर्जर शामिल हैं.