करौली: सपोटरा पुलिस ने हिरासत में लिए बांग्लादेशी युवक को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया के तहत संबंधित एजेंसी को सौंपा है. करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सही फुल अली के रूप में हुई है. जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बैरोल थाना क्षेत्र का निवासी है.
जिसे करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के आड़ाडूंगर से एक खदान में काम करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह दादी के साथ बचपन में असम चला गया था. उसने शादी अलवर में की और भरतपुर जिला में भी रहा है.
जिला विशेष शाखा से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया. जांच के बाद उसे जयपुर डटेंशन सेंटर भेज गया जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया जहां युवक को बीएसएफ को सौपे जाने के समाचार है ताकि उसे बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा सके. करौली एसपी ने बताया कि अवैध प्रवासन और श्रम से जुड़ी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विदेशी नागरिकों की पहचान तथा उनकी कानूनी स्थिति साफ होने तक कार्रवाई जारी रहेगी.