Left Banner
Right Banner

करौली: पूर्व मंत्री गोलमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आदिवासी समाज में रोष…मामला हुआ दर्ज

 

करौली: सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री गोलमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है.  आदिवासी समाज के युवाओं ने बालघाट पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पुलिस को पेश की गई रिपोर्ट के माध्यम से आदिवासी समाज के युवाओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री गोलमा देवी के खिलाफ कानोता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुरा निवासी कमल गुर्जर ने बेहद आपत्तिजनक एवं अभद्र भाषा का उपयोग किया है.

जिससे पूरे आदिवासी समाज एवं पूर्व मंत्री की भावनाओं को ठेस पहुंची है, युवाओं ने बताया कि समाजकंटक द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट से गुर्जर एवं मीणा समाज के बीच के भाईचारे को भी नुकसान पहुंचा है.

युवाओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई है इस संबंध में आदिवासी समाज ने आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ज्ञापन देने वालों में मुनिराज राजौली, सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज मीणा, अजय, राकेश, शिवसिंह आदि शामिल थे.

Advertisements
Advertisement