करौली: पदमपुरा पीएचसी का कल होगा लोकार्पण, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल रहेंगे मौजूद

करौली: टोडाभीम उपखंड की ग्राम पंचायत पदमपुरा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण मंगलवार दोपहर 2:00 बजे होगा. इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शिरकत करेंगे दोनों राजनेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर पीएचसी का उद्घाटन किया जाएगा.

ग्राम पंचायत सरपंच सुशीला हंसराज ने बताया कि यहां पीएचसी खुल जाने के बाद में आसपास के गांवो को लोगों को चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. इस कार्यक्रम में टोडाभीम विधायक घनश्याम महर के साथ कई राजनेता शिरकत करेंगे.

इस उद्घाटन कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने के लिए प्रसिद्ध गायक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्टेज कार्यक्रम में सिंगर के आर देवता लव कुश डूंगरी भरत लाल पालूंदा,डांसर हेमराज, जलधारी कॉमेडियन संजू बाबा डीजी मवई,पंमी खटाना डांसर भारती चौधरी,पिंकी,गोलू गुर्जर, रामू काका डांसर सहित कई विशेष कलाकार कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.

Advertisements
Advertisement