करौली: पाड़ला गांव में 21 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या से सनसनी, हत्यारे फरार…जांच में जुटी पुलिस

करौली: जिले के टोडाभीम उपखंड के पाड़ला गांव में शुक्रवार सुबह 21 वर्षीय युवती अंतिम मीणा की अज्ञात बदमाशों ने निर्मम हत्या ने गांव में सनसनी फैला दी. हत्यारों ने पत्थर से सिर कुचलकर और गला दबाकर युवती की जान ली, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतका की मां मेवा बाई सुबह 9 बजे खेतों से घास काटकर लौटीं तो बेटी को घर में खून से लथपथ और अचेत पाया. पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement1

पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और पुलिस ने घर को घेरकर जांच शुरू कर दी. शव को टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. अंतिम के पिता मुथरया मीणा की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी थी, वह अपनी मां के साथ रहती थी और दौसा से बीएसटीसी की पढ़ाई कर रही थी.

उसका सपना शिक्षक बनकर समाज सेवा करना था. उसका भाई-भाभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. हत्या के बाद गांव में शोक और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों की तलाश तेज कर दी है.

Advertisements
Advertisement