करौली: करीरी में जलभराव से हालात गंभीर, कलेक्टर ने अधिकारियों संग डाला डेरा, संसाधनों से किया जा रहा जल निकासी का प्रयास

करौली: ग्राम पंचायत करीरी में शुक्रवार लगातार दूसरे दिन भी जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने रहे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर करौली नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर डेट हुए हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

प्रशासन द्वारा एलएनटी मशीन की मदद से  करीरी- गाजीपुर क्षेत्र में जलभराव वाले इलाकों से पानी की  निकासी में आ रही रुकावटों को हटाया गया है, जिससे आसानी से पानी की निकासी की जा सके.

शुक्रवार दोपहर महुआ विधायक राजेंद्र मीणा भी यहां पहुंचे हैं तथा स्थिति का अवलोकन किया है. इस दौरान जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल टोडाभीम उपखंड अधिकारी पूजा मीणा पुलिस उपाध्यक्ष टोडाभीम मुरारी लाल मीणा थाना अधिकारी कैलाश चंद मीणा विकास अधिकारी सहीराम मीणा तहसीलदार दिनेश चंद मीणा पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता कमल केश मीणा ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मा देवी समाज सेवु पूरण मीना धारा सादपुरा अभिषेक नारेड़ा नवल मेरेडा,भंवर खेड़ी आदि के द्वारा करीरी गाजीपुर चक गाजीपुर मेरडा खेड़ी गोपालपुरा क्षेत्र का दौरा कर अतिवृष्टि का अवलोकन किया है वही अधिक जल भराव वाले क्षेत्रो से की जा रही जल निकासी को लेकर लोगों में उम्मीद जगी है कि अब हालात समान हो सकेंगे.

Advertisements
Advertisement