करौली: कैमरी के जगदीश धाम परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जर्जर भवन ढहा, बड़ा हादसा होते-होते टला, घटना CCTV में कैद

करौली: के नादौती उपखंड के कैमरी स्थित जगदीश धाम परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जर्जर भवन गुरुवार सुबह अचानक ढह गया. भवन के भीतर उस समय कोई नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 300 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. भवन के गिरने से मरीजों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम खटाना ने उच्च अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद अन्य जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

ग्रामीणों ने अधिकारियों से भवन के पुनर्निर्माण की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे.

Advertisements
Advertisement