Vayam Bharat

PM Narendra Modi Autograph: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले करीना कपूर-सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ

Kapoor Family Meet PM Narendra Modi: 14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को इंवाइट करने के लिए गए. पूरी कपूर फैमिली इस दौरान नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए थे.

Advertisement

पीएम से कपूर फैमिली की मुलाकात

अब करीना कपूर और नीतू कपूर ने पीएम से मुलाकात के फोटोज शेयर किए हैं. इस दौरान करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, अदार जैन, अरमान जैन, नीतू सिंह और रीमा जैन सहित बाकी फैमिली मेंबर्स भी नजर आए. सभी ने पीएम मोदी के साथ पोज दिए.

 

करीना ने लिया ऑटोग्राफ

इस दौरान करीना कपूर के बेटे जेह और तैमूर उनके साथ नहीं थे. लेकिन करीना ने अपने बच्चों के लिए भी इसे स्पेशल बनाना के सोचा. उन्होंने जेह और तैमूर के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया. करीना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक फोटो पर जेह और टिम लिखा है, उसी पर पीएम ऑटोग्राफ दे रहे हैं. करीना कपूर को इस दौरान रेड कलर के फ्लॉवर प्रिंट सूट में देखा गया. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स से इस लुक को कंप्लीट किया. ओपन हेयर और मैचिंग बिंदी में वो बेहद खूबसूरत लगीं.

फोटोज में पीएम मोदी पूरी कपूर फैमिली के साथ बातचीत करते दिखे. करीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हम पीएम मोदी को इंवाइट करके बहुत सम्मानित हैं. इस खास शाम के लिए थैंक्यू श्री मोदी जी. आपकी अटेंशन और सपोर्ट से इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करना हमारे लिए दुनिया है.

करीना कपूर के काम की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म सिंघम में देखा गया. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आई थीं.

Advertisements