Vayam Bharat

कर्नाटक: मंगलुरु में पूर्व विधायक के बिजनेसमैन भाई लापता, पुल के पास मिली कार, तलाश जारी

कर्नाटक के जिला मंगलुरु में पूर्व विधायक के भाई और बिजनेसमैन मुमताज अली लापता हो गए हैं. उनकी कार जंगल में बरामद की गई है. स्थानीय पुलिस और बचाव दलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. लापता व्यापारी जनता दल (सेक्युलर) के एमएलसी बीएम फारूक और पूर्व कांग्रेस विधायक मोहिउद्दीन बावा के भाई हैं.

Advertisement

 

बताया जा रहा है कि वह रविवार को लगभग 3 बजे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. लगभग 5 बजे के आसपास, उनकी कार कुलूर पुल के पास बरामद की गई. पुलिस जांच में जुटी है और आशंका है कि उन्होंने पुल से छलांग लगाई हो सकती है. कार में दुर्घटना के निशान हैं, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है.

 

बजे छोड़ा था घर लेकिन वापस नहीं लौटे

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर अनूपम अग्रवाल ने कहा, “सुबह हमें जानकारी मिली की मुमताज अली की गाड़ी कुलूर पुल के पास मिली है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि उन्होंने सुबह 3 बजे घर छोड़ा था और 5 बजे के आसपास कार को पुल के पास रोक दिया. उनके परिवार ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.”

 

एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुटी

स्थानीय पुलिस ने हर तरफ से छानबीन की और फिर एसडीआरएप टीम को बुलाया गया, जिन्होंनी नदी में तलाशी की. पुलिस कमिश्नर ने कहा, “हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने नदी में छलांग लगाई या कोई और घटना हुई.” उन्होंने कहा, “एसडीआरएफ और कोस्ट गार्ड नदी में खोज कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वह नदी में कूदे थे या कोई अन्य घटना घटी है.”

 

हर एंगल से पुलिस कर रही मामले की जांच

मुमताज अली के लापता होने की खबर उनके परिवार और जान-पहचान वालों के बीच गहरी चिंता का विषय बनी हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हर संभावित एंगल पर काम कर रही है.

Advertisements