कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स कई अन्य लोगों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात कर रहा है. इस बीच बोलने के दौरान ही उसे हार्ट अटैक आता है और फिर कैमरों की भीड़ के सामने ही शख्स अपनी कुर्सी से नीचे गिर जाता है.
जिस शख्स की कैमरों के सामने हार्ट अटैक से मौत हुई वो कांग्रेस का नेता है. मृतक व्यक्ति का नाम सीके रविचंद्रन है. सीके रविचंद्रन कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ बेंगलुरु प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थन में और कर्नाटक के गवर्नर के फैसले के खिलाफ अपनी बात रख रहे थे.
हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने सीके रविचंद्रन को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर मौजूद फोर्टिस अस्पताल ले गए. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीके रविचंद्रन की मौत हुई उसे कर्नाटक स्टेट बैकवर्ड क्लासेस और मायनॉरिटीस एसोसिएशन ने बुलाया था. रविचंद्रन कुरुबारा संघ के प्रेजिडेंट थे. वो कोलार जिले के रहने वाले थे.
कर्नाटक में कांग्रेस के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
तभी बोलते हुए कांग्रेस नेता को हार्ट अटैक आ गया.
मौत हो गई pic.twitter.com/tbZzhQAsFm
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 19, 2024
कांग्रेस नेता की मौत का ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. एक पल पहले वो पत्रकारों और कैमरों के आगे अपनी बात रख रहे थे और अगले ही पल उनका निधन हो गया. 45 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि सीके रविचंद्रन एक हाथ में माइक और दूसरे में कुछ कागज़ात लिए हुए हैं.
वो क्षेत्रीय भाषा में अपनी बात रखते हुए दिखते हैं. वीडियो के पहले 30 सेकंड के हिस्से में रविचंद्रन सामान्य नज़र आते हैं. फिर अचानक 34वें सेंकड में उन्हें एक झटका सा लगता है. फिर वो एक पल के लिए रुक जाते हैं और खुद को संभाल नहीं पाते और कुर्सी से नीचे गिर जाते हैं.