Vayam Bharat

कर्नाटक: BJP MLA भरत शेट्टी का विवादित बयान, बोले- संसद के अंदर राहुल को मारना चाहिए थप्पड़

कर्नाटक के BJP विधायक भरत शेट्टी ने लोकसभा में भाषण के दौरान हिंदुओं के बारे में की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है. भाजपा विधायक ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

Advertisement

BJP विधायक ने सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल कथित हिंदू विरोधी नीति के लिए उन्हें संसद के अंदर गाल पर थप्पड़ मारा जाना चाहिए. उन्होंने ये टिप्पणी सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा में बोलते हुई की थी.

भरत शेट्टी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वह जहां जाते हैं. उन क्षेत्रों के हिसाब से अपने धार्मिक रुख को बदल लेते हैं. वह (राहुल) खुद को गुजरात में भगवान शिव के भक्त, तमिलनाडु में खुद को नास्तिक और केरल में खुद को एक धर्मनिपेक्षवादी के रूप में प्रस्तुत करते हैं. वह यह नहीं जानते कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोली दी तो वह भस्म हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, चुनाव में कांग्रेस 99 सीटें जीतने के बावजूद. इसको अपनी महान उपलब्धि मान रहे हैं. BJP नेता ने उन पर “हिंदू विरोधी नीति” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और चिंता व्यक्त की कि ऐसे नेतृत्व के कारण हिंदुओं को भविष्य में खतरों का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, BJP नेता भरत की इस टिप्पणी के बाद पूर्व मंत्री बी रामनाथ राय, MLC मंजूनाथ भंडारी, DCC अध्यक्ष हरीश कुमार और इवान डिसूजा सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शेट्टी की निंदा करते हुए मंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisements