Left Banner
Right Banner

टीवी के रिमोट पर झगड़ा, दादी ने लगाई डांट… 16 साल की नाबालिग ने कर ली खुदकुशी

कर्नाटक के शिमोगा में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 16 साल की नाबालिग ने सिर्फ इस बात पर खुदकुशी कर ली क्योंकि उसकी दादी ने उसे डांट दिया था. घर में दो बच्चे आपस में टीवी की रिमोट के लिए लड़ रहे थे. इसी वजह से दादी ने आकर नाबालिग को फटकार लगा दी. नाबालिग इतना आहत हो गई कि उसने जाकर सीधे खुदकुशी कर ली. नाबालिग ने जहर पीकर जान दी है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शिमोगा के सुलेबेले का है. जहां पर रहने वाली सहाना नाम की लड़की अपने घर में टीवी देख रही थी. उसी एक और बच्चा आ गया. दोनों के बीच टीवी रिमोट को लेकर झगड़ा होने लगा. झगड़ा होते हुए देखकर 16 साल की सहाना की दादी वहां पर आ गईं. दादी ने सहाना को डांट दिया. इस बात से वह आहत हो गई और कमरे में चली गई. इसके बाद उसने घर में रखी चूहे की दवा पी ली.

पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

सहाना भद्रावती तालुका के कालीहाल की रहने वाली है और वह अपनी दादी के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी. 16 साल की नाबालिग की खुदकुशी के मामले में तुंगानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. नाबालिग की खुदकुशी के मामले में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने नाबालिग के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मामले की जांच शुरू की है.

एक और खुदकुशी का मामला

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुर तालुक के मधुरे गांव में एक युवक ने डिप्रेशन से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. 31 साल के नवीन कुमार ने झील में कूदकर खुदकुशी की है. नवीन ने इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. सुसाइड नोट में नवीन ने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है.

Advertisements
Advertisement