देश के कुछ राज्यों में डेंगू बुखार के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच कर्नाटक सरकार ने डेंगू को महामारी घोषित कर दिया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की डेंगू को राज्य में महामारी के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस बीमारी के सभी स्ट्रेनों को अधिसूचना में शामिल किया गया है. महामारी घोषित होने के बाद अब राज्य में डेंगू को लेकर विशेष सावधानी बरती जाएगी और इस बुखार को एक महामारी मानते हुए इलाज और बचाव के प्रोटोकॉल निर्धारित किए जाएंगे.
Due to the surge in dengue cases, the Government of Karnataka has declared dengue an epidemic disease in the state. To enhance prevention efforts, the following regulations are being enforced:
•All landowners, occupiers and builders must take necessary measures to prevent… pic.twitter.com/cr58bbroZb— Dinesh Gundu Rao/ದಿನೇಶ್ ಗುಂಡೂರಾವ್ (@dineshgrao) September 3, 2024
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में डेंगू के मामलों पर नजर रखी जा रही है. सभी विभागों को डेंगू को कंट्रोल करने का आदेश दिया गया है. अस्पतालों को डेंगू मरीजों के लिए व्यवस्था बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही आशावर्करों को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. राज्य में डेंगू से मौतों की रोकथाम के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं और डेंगू के लार्वा की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से जुलाई तक राज्य में डेंगू के 7 हजार से अधिक केस आए हैं. कुल सात मरीजों की मौत भी हो चुकी है. लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने डेंगू को महामारी घोषित किया है. अब हर अस्पताल में मरीजों के लिए प्रति वार्ड 10 बेड रिजर्व रखे गए हैं. साथ ही झुग्गियों में रखने वालों को मच्छरदानी भी दी जाएगी.