कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. इलकल शहर में हेयर ड्रायर फटने से मृतक सैनिक की पत्नी के दोनों हाथ कट गए. इस समय महिला अस्पताल में भर्ती है. बताया जाता है कि हेयर ड्रायर उसकी दोस्त ने मंगाया था, लेकिन जब कोरियर आया तो उसकी दोस्त नहीं थी. इस पर महिला ने ही उसे रिसीव किया. जब उसने हेयर ड्रायर को चालू किया तो वह फट गया और महिला के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके दोनों हाथ काटने पड़े.
महिला का नाम बसम्मा है. वह बागलकोट जिले के इलकल शहर में रहती है. महिला के पति का नाम पपन्ना था. वह सेना में थे. बसम्मा के पति पपन्ना की 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट सर्किट से मौत हो गई थी. बताया जाता है कि बसम्मा के पड़ोस में रहने वाली महिला शशिकला से उसकी अच्छी दोस्ती है. शशिकला किसी काम से इलकल शहर से बाहर गई हुई थी. इसी बीच कोरियर से उसका एक पार्सल आया.
कोरियर से आया था हेयर ड्रायर
पार्सल पर शशिकला का मोबाइल नंबर देख कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने शशिकला को फोन किया और कहा कि आपके नाम पर पार्सल आया है. इसे ले लीजिए. इस पर शशिकला ने कहा कि मैं तो इस समय दूसरे शहर में हूं. आप बाद में आइएगा, लेकिन इसके बावजूद भी कोरियर कर्मचारी शशिकला को बार-बार फोन करके अपना कोरियर रिसीव करने की बात कह रहा था. कोरियर कर्मचारी के फोन से तंग आकर शशिकला ने अपनी दोस्त बसम्मा को फोन किया और कहा कि मेरा कोई पार्सल आया है, उसे ले लो.
चालू करते ही फटा हेयर ड्रायर
शशिकला के फोन के बाद बसम्मा ने कोरियर कर्मचारी से पार्सल रिसीव कर लिया. बसम्मा ने बताया कि जब उसने पार्सल खोला तो अंदर एक हेयर ड्रायर था. उसी समय वहां मौजूद एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि इसे चालू करके दिखाओ. जब उसने हेयर ड्रायर को चालू किया तो उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट से उसका हाथ टूट गया, उंगलियां टूट गईं. घर में खून ही खून हो गया. आनन-फानन में पड़ोसी ने ही उसे इलकल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन के समय डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े.
विस्फोट ने कई संदेह पैदा किए
वहीं, जब इस घटना की जानकारी शशिकला को हुई तो वह भी आनन-फानन में बसम्मा का हाल जानने अस्पताल पहुंच गई. हालांकि अस्पताल में शशिकला ने जो बताया वो तो और भी हैरान कर देने वाला था. शशिकला के मुताबिक, उसने हेयर ड्रायर का ऑर्डर ही नहीं दिया था, लेकिन हेयर ड्रायर पार्सल उसके नाम पर कैसे आया? सवाल यह उठता है कि पैसा किसने दिया. साथ ही यह भी पता चला है कि हेयर ड्रायर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की एक कंपनी में बना था. ऐसे में इस विस्फोट ने कई संदेह पैदा कर दिए हैं.
विधायक ने घायल महिला का जाना हाल
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद हुनगुंडा विधायक विजयानंद कशप्पन भी निजी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से घायल बसम्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही बसम्मा से भी मुलाकात की. बताया जाता है कि बसम्मा के पति पपन्ना इंडियन आर्मी में थे. 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट सर्किट से उनकी जान चली गई थी.