कर्नाटक: वर्षिता मर्डर केस में कातिल कैसे पकड़ा गया? आरोपी को स्टेज 3 का कैंसर है; पूछताछ में कबूला जुर्म

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में नेशनल हाईवे 48 के पास मिली 19 वर्षीय लड़की वर्षिता की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. मामले में पुलिस ने चेतन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें 14 अगस्त को वर्षिता और चेतन सड़क पर चलते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे.

इसमें फुटेज में दिख रहा है कि चेतन आगे चल रहा था और वर्षिता उसके पीछे. वे दोनों एक पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने पहुंचे हैं. इस दौरान यह दृश्य वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. कहा जा रहा कि वर्षिता चेतन की पूर्व नियोजित योजना का शिकार हुई है. आरोपी चेतन को स्टेज 3 का कैंसर है.

चित्रदुर्ग में नेशनल हाईवे 48 के पास मिली 19 वर्षीय लड़की का शव हाईवे के पास जलती हुई हालत में मिला था. शव की पहचान वर्षिता के रूप में हुई. उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही थी. वर्षिता हिरियूर के कोवरहट्टी गांव की रहने वाली थी और चित्रदुर्ग के एक सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी.

वर्षिता अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास में रह रही थी. 14 अगस्त को उसने वार्डन से घर जाने की छुट्टी ली और हॉस्टल से बाहर निकली. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद अगले दिन उसका शव हाईवे के पास बरामद किया गया था.

आरोपी ने कबूला गुनाह

इसके बाद जांच में जुटी पुलिस को छानबीन के दौरान कई अहम सबूत मिले. इन सबूतों कि मदद से पुलिस नें चेतन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में चेतन ने बताया कि वह वर्षिता से संपर्क में था, लेकिन जब उसे पता चला कि वह किसी और के साथ रिश्ते में है, तो उसने गुस्से में उसे गोनूर ले जाकर पीटा. इस दौरान जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पीड़ित के परिवार ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच को तेज कर दिया है.

Advertisements
Advertisement