कर्नाटक नक्सल मुक्त हुआ, CM सिद्धारमैया बोले- एंटी नक्सल फोर्स को किया जाएगा भंग

कर्नाटक विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है. शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश नक्सल मुक्त हो गया है और इसलिए नक्सल विरोधी बल (ANF) को भंग कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने साइबर अपराध प्रभाग को मजबूत करने की भी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में कानून और व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और ऐसे लोगों से निपटने के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई गई है. हमारी सरकार के कार्यकाल के समय 6 अंडरग्राउंड नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

इसके साथ ही कर्नाटक नक्सल मुक्त हो गया है इसलिए नक्सल विरोधी बल को भंग कर दिया जाएगा. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाया जाएगा और प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज तैयार किया जाएगा.

बेंगलुरु सेफ सिटी परियोजना को अमल में लाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 667 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलुरु सेफ सिटी परियोजना को अमल में लाया जाएगा. इस परियोजना के तहत पूरे शहर में 7500 कैमरे लगाए गए हैं जबकि 10 ड्रोन और शरीर पर लगाने वाले 560 कैमरे भी उपलब्ध कराए गए हैं. महिलाओं में सुरक्षा को देखते हुए और अपराध की चपेट में आईं महिलाओं व बच्चों को तुरंत पुलिस सहायता सुनिश्चित करने के लिए शहर भर में कुल 60 महिला चौकियां स्थापित की गई हैं. इसके अलावा सात पुलिस थानों को भी निर्माण किया जाएगा.

स्थापित होंगी दो नई बटालियन

उन्होंने कहा कि नंदी हिल्स के करीब कोडागुरकी और केजीएफ में दो भारतीय रिजर्व बटालियन स्थापित की जाएंगी. इसके लिए 80 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है. जेल विभाग के अंतर्गत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा.

Advertisements